कोचिंग संचालक से बने मुखिया पंकज कुमार का लक्ष्य हिरौता दुम्मा पंचायत को विकसित करना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिरौता दुम्मा पंचायत का विकास करना मेरा लक्ष्य– मुखिया पंकज कुमार
कोचिंग संचालक से बने मुखिया पंकज कुमार का लक्ष्य हिरौता दुम्मा पंचायत को विकसित करना
शिवहर—तरियानी प्रखंड के हिरौता दुम्मा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार का सपना है कि अपने पंचायत को विकसित करना है, इसके लिए दिन रात समाज में सेवा भावना की नियत से काम करते हुए पंचायत को विकसित करने में लगे हुए हैं।
जिस मनुष्य की संसार में कृति होती है वह सदैव जीवित रहता है ,और समाज में इसकी चंहुओर चर्चा होती रहती है, सभी उसके गुणों का बखान करते हैं भले ही वह इस पार्थिव शरीर से इस संसार में ना रहा हो परंतु उसकी कृतीया चंहूओर प्रकाशमान होता है। इस कृति के भागी वही मनुष्य होता है जिसमें कुछ असाधारण प्रतिभा होती है ,जो अपने गुणों और प्रतिभा के कारण सब की भलाई ही करता है । ऐसे ही व्यक्ति के स्वामी हैं हिरौता दुम्मा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार।
पंचायत चुनाव पूर्व अपने आम जनता को जो वादा किए थे, 1 साल होने को है ,उन्होंने बताया है कि शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं।
पंचायत को विकास करने को लेकर उन्होंने बताया है कि वैसे हमारा पंचायत सुदूर ग्रामीण है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर मुख्य सड़क काफी बदहाल है, हमारे यहां आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिर भी वार्ड नंबर 13 में ग्रामीण सड़क से सुरेंद्र साह के घर तक पेवर ब्लॉक 100 फीट का कार्य किया गया है।
वार्ड नंबर -15 में पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया है वसलीम राईन के घर से कलीमुल्लाह के घर तक 275 फीट, ग्रामीण सड़क से मोहम्मद अवलैश के घर तक 265 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया।
बंगटाही में मनरेगा के तहत वार्ड नंबर 6 में कैलाश राय एवं सनोज राय के जमीन में पोखर निर्माण कार्य कराया गया। कब्रिस्तान हिरौता गोट में तथा कादरी टोला में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है। सभी 16 वार्डों में नल जल की स्थिति पर संतोषजनक जवाब देते हुए मुखिया पंकज कुमार ने बताया है कि ग्राम पंचायत में 40 सोख्ता निर्माण कराया गया , 80 सोख्ता और बनाया जाएगा।
उपमुखिया अशोक कुमार ,पंचायत समिति सदस्य ,वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर पंचायत को विकास करने की दिशा की ओर ले जा रहे हैं। आंगनबाड़ी, जन वितरण प्रणाली ,जल जीवन हरियाली, वृक्षारोपण आदि का कार्य पंचायत में ठीक-ठाक चल रहा है।
आईटीआई कॉलेज में दो यूनिट वृक्षारोपण किया गया है ,नीजी पोखरा में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है। पंचायत में 40 इंदिरा आवास की स्वीकृति हुई है, वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन, निशक्तजनों को पेंशन दिलाने का काम किया गया है। ग्राम सभा को बुलाकर जनता को जागरूक भी किया जा रहा हैं।
कई आम जनता ने बताया है कि मुखिया शिक्षित होने के कारण पंचायत को लाभ मिल रहा है। मुखिया बनने से पहले पंकज कुमार कोचिंग संचालक थे तथा वे पंचायत को विकास करने को लेकर कृत संकल्पित है।
तिरहुत लाइव संवाददाता सुमित कुमार सिंह की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
