आपका स्वागत हैं।उत्तर बिहार के नम्बर 1 लोकल न्यूज नेटवर्क तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क मे ,यहां आपकों मिलेगा एक साथ पूरे तिरहुत प्रमंडल की खबरें। ,शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) और पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिलों की हर प्रखंड हर की खबरें एक साथ मिलेगा ,अधिक जानकारी के लिए संम्पर्क करें 9473180690, पॉलिटेक्निक कॉलेज–व्याख्याता व बॉयज हॉस्टल के अभाव में पढ़ाई बाधित – तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क

पॉलिटेक्निक कॉलेज–व्याख्याता व बॉयज हॉस्टल के अभाव में पढ़ाई बाधित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

पॉलिटेक्निक कॉलेज–व्याख्याता व बॉयज हॉस्टल के अभाव में पढ़ाई बाधित

दो वेंडरों के चक्कर में चाहरदीवारी निर्माण का मामला हाईकोर्ट में लंबित

शिवहर—पॉलिटेक्निक में भविष्य बहुत ही अच्छा होता है, पॉलिटेक्निक से उत्तीर्ण हुए सफल छात्रों को सरकारी और निजी कंपनियों में काम बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं ।परंतु जिला शिवहर में विज्ञान एवं प्रवैधिकी विभाग द्वारा जोत नारायण युगल किशोर रामसखी देवी पॉलिटेक्निक संस्थान परिहारा राजकीय पॉलिटेक्निक शिवहर की स्थिति बहुत ही बदहाल है।

यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राएं नामांकित है। हालांकि गर्ल्स हॉस्टल तैयार है लेकिन पॉलिटेक्निक कॉलेज के चाहरदीवारी नहीं होने के कारण तथा एकांत में कॉलेज रहने के कारण गर्ल्स नहीं रोक पाती है। जबकि बॉयज हॉस्टल पॉलिटेक्निक कॉलेज में नहीं है जिस कारण बाहर से छात्रों को आने जाने में काफी परेशानी होती है , जिस कारण नियमित क्लास नहीं चल पाता है।

कॉलेज में आए हुए छात्राएं एवं छात्रों ने बताया है कि एक तो शहर से कॉलेज की दूरी ज्यादा है। तथा देहात क्षेत्र में है ,दूसरा गर्ल्स हॉस्टल है लेकिन अव्यवस्थित है। कॉलेज की चाहरदीवारी नहीं होने के कारण स्थिति ठीक नहीं है और पढ़ाई नहीं होती है

इस बाबत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार सिंह के हवाले से कॉलेज के बड़ा बाबू शैलेंद्र कुमार ने बताया है कि कॉलेज में व्याख्याताओं की सृजित पद 35 है जिसमें मात्र 6 ही पदस्थापित है ,29 पद रिक्त है।

चाहरदीवारी को लेकर 1,करोड, 67 लाख, 35 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति होने के बावजूद भी दो वेंडरों की आपसी मामला को लेकर यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है जिस कारण चाहरदीवारी का निर्माण नहीं हो पा रहा है। बच्चे विभिन्न जिलों के हैं आवागमन में यहां परेशानी होने के कारण समय पर नहीं आते हैं जिस कारण नियमित क्लास नहीं चल पाता है।

इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र ने बताया है कि एक तो कॉलेज में मुख्य सड़क से पहुंच पथ नहीं है ,चाहरदिवारी का विवाद है, व्याख्याता की कमी के कारण नियमित पढ़ाई नहीं हो पाती है।
जबकि शिक्षा के क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज वरदान साबित हो सकता है।

जोत नारायण युगल किशोर रामसखी देवी पॉलिटेक्निक संस्थान परिहारा , राजकीय पॉलिटेक्निक का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3 मार्च 2012 को शिलान्यास किया था तथा उन्होंने ही 20 अगस्त 2015 को नवनिर्मित भवन का उद्घघाटन भी किया था

राकेश चौधरी ने बताया है कि काश शिवहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में नियमित पढ़ाई होती तो छात्रों का भविष्य उज्जवल होता, यहां सिर्फ डिग्रीयां ही मिलती है। जबकि पॉलिटेक्निक करने के फायदे सबसे बड़ा यह है कि इस कोर्स को करने के बाद आप बड़े ही आसानी से टेक्निकल फील्ड में जा सकते हैं। और अपने जीवन को संवार सकते हैं।

इस बाबत राकेश चौधरी ने जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवहर को व्यवस्थित करने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य बन सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now