आपका स्वागत हैं।उत्तर बिहार के नम्बर 1 लोकल न्यूज नेटवर्क तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क मे ,यहां आपकों मिलेगा एक साथ पूरे तिरहुत प्रमंडल की खबरें। ,शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) और पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिलों की हर प्रखंड हर की खबरें एक साथ मिलेगा ,अधिक जानकारी के लिए संम्पर्क करें 9473180690, संपूर्णा फिडस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुर्गा पालन करने वाले किसानों के बिच जागरूकता मिटिंग सेमिनार का आयोजित किया गया – तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क

संपूर्णा फिडस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुर्गा पालन करने वाले किसानों के बिच जागरूकता मिटिंग सेमिनार का आयोजित किया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

संपूर्णा फिडस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुर्गा पालन करने वाले किसानों के बिच जागरूकता मिटिंग सेमिनार का आयोजित किया गया

शिवहर जिला के तरियानी प्रखण्ड डिलर पंकज कुमार दुम्मा द्वारा किसानों के बिच जागरूकता लाने एवं कैसे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो इसके के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को मुर्गा फ़ार्म में होने वाले बिमारियां पोषण सहित अन्य बिमारियों के बारे में बताया गया एवं चूज्जे का पोषण , रखरखाव, एवं सही समय पर टेम्परेचर जांच जो लक्ष्य मिटर एप्पस द्वारा चेक किया जा सकता है, एवं रखने के लिए जमीन पर छिल्का 2 इंज रखना चाहिए एवं रौशनी भी अच्छे तरीके से देनी चाहिए

मुर्गी पालन में चूज्जा को रखरखाव पर विशेष ध्यान देने कि जरूरत है समय पर डाक्टरों को बुलाकर चूज्जा को उपचार करवाना चाहिए एवं चूज्जा को 2 इंज छिल्का में रखना चाहिए जिससे टेम्परेचर बना रहेगा और चूज्जा विकास ज्यादा होगी

वेक्सीन देने में वेक्सीन का रखरखाव सही तरीके से रखना चाहिए

जिसमें संपूर्णा फिड्स प्राइवेट ऑल इंडिया हेड डाक्टर दिपक धपके ऑल इंडिया टेक्निकल हेड डाक्टर एस एस राथोड़ धनंजय कुमार सिन्हा, बिहार झारखंड मार्केटिंग सेल हेड एवं मैनैजर नीतीन पाटिल सहित सैंकड़ों फार्मर्स मौजूद थे

संपूर्णा फिडस प्राइवेट लिमिटेड एक पंजाब का कंपनी है जो बहुत ही कम समय दो साल में पूरे भारत में बिस्तर हो चूका है इसके सभी आए हुए पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे संपूर्णा फिड्स प्राइवेट लिमिटेड के सुविधा का लाभ उठाएं जैसे डाक्टरों को सही समय समय पर बुलाकर चूज्जा चेक करवाते रहिए और टेम्परेचर जांच भी हमारे टिम को बुलाकर करवाते रहिए ये सभी सुविधाएं फ्रि निशुल्क सुविधा दिया जाता है किसानों को

जिसमें संपूर्णा फिड्स प्राइवेट ऑल इंडिया हेड डाक्टर दिपक धपके ऑल इंडिया टेक्निकल हेड डाक्टर एस एस राथोड़ धनंजय कुमार सिन्हा, बिहार झारखंड मार्केटिंग सेल हेड एवं मैनैजर नीतीन पाटिल सहित सैंकड़ों फार्मर्स पूर्व मुखिया हिरौता दुम्मा रंजीत कुमार पूर्व सरपंच हिरौता दुम्मा रामएकवाल शाह , जय प्रकाश कुमार , विजय कुमार , शिवशंकर पटेल शिवनाथ प्रसाद यादव , गणेश कुमार , पांचू मिर्या ,सरोज कुमार ,सुरेश कुमार मखन शाह सतेन्द्र कुमार रामदयाल शाह गौरीशंकर पटेल सहित अन्य सैकड़ों मुर्ग़ी पालक किसान मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now