डीएम के जनता दरबार में 25 व्यक्तियों की समस्याओं पर हुई त्वरित करवाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डीएम के जनता दरबार में 25 व्यक्तियों की समस्याओं पर हुई त्वरित करवाई
शिवहर—जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया ,जिसमें 25 व्यक्तियों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की गई।
जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में अवैध अतिक्रमण से जमीन को मुक्त कराने, शौचालय निर्माण, बिजली विपत्र की माफी ,राशन कार्ड निर्गत करने ,आवास निर्माण, दाखिल खारिज करने, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, पर्चा के आधार पर दखल कब्जा दिलाने, आंगनवाड़ी ,बिजली बिल ज्यादा रहने, बासगीत पर्चा निर्गत करने एवं जमीन से अतिक्रमण हटाने आदि से संबंधित फरियादी उपस्थित हुए।
जनता दरबार में आए व्यक्तियों की समस्याओं को सुना गया तथा फरियादी के सामने ही संबंधित पदाधिकारियों को कार्यालय कक्ष में बुलाकर तथा प्रखंड/ अंचल स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर अविलंब कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा शिवहर जिला वासियों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को 11 से 2 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल सकते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
