नाली के दुर्गंध से लोगों का स्वास्थ्य हुआ खराब

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नाली के दुर्गंध से लोगों का स्वास्थ्य हुआ खराब
पश्चिमी चंपारण बेतिया नरकटियागंज प्रखंड के मलदहिया पंचायत के महा दलित बस्ती रविदास नगर के वार्ड संख्या 11 में नाली के दुर्गंध से लोगों का स्वास्थ्य हो रही है खराब लोगों का जीना हुआ मुश्किल सरकार और अधिकारी की दवा जो कह रहे हैं कि विकास तेज रफ्तार से हो रही है तो महादलित बस्तियों का यह विकास पोल खोल रही है
बिहार सरकार की विकास उन दलित बस्तियों से वंचित रखा गया
मलैया पंचायत के प्रतिनिधियों का भी लापरवाही है कि दलित बस्तियों का नजरअंदाज कर चल रहे हैं इस गंदगी से अपने बस्तियों के लोगों को बीमार हालात में छोड़ने की दावत दे रहे हैं
वही रविदास नगर कि जनता ने बताया कि कई वर्षों से इस हालात में जी रहे हैं खाना खाने बैठते हैं तो इसका दुर्गंध से घूम एंटी तक हो जाता है ना हमारी कोई प्रतिनिधि और ना ही कोई अधिकारी मेरे सवाल को सुन रहे हैं लापरवाही उसे कई लोग बीमारी की शिकार भी हो गए.
नरकटियागंज से इबरार अहमद का रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
