आपका स्वागत हैं।उत्तर बिहार के नम्बर 1 लोकल न्यूज नेटवर्क तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क मे ,यहां आपकों मिलेगा एक साथ पूरे तिरहुत प्रमंडल की खबरें। ,शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) और पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिलों की हर प्रखंड हर की खबरें एक साथ मिलेगा ,अधिक जानकारी के लिए संम्पर्क करें 9473180690, कोचिंग संचालक से बने मुखिया भाग्य नारायण साह बीएसी केमिस्ट्री की डिग्री प्राप्त कर जनता की भलाई के लिए कर रहे काम – तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क

कोचिंग संचालक से बने मुखिया भाग्य नारायण साह बीएसी केमिस्ट्री की डिग्री प्राप्त कर जनता की भलाई के लिए कर रहे काम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

परसौनी बैज पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने को लेकर संकल्पित मुखिया भाग्य नारायण साह

कोचिंग संचालक से बने मुखिया भाग्य नारायण साह बीएसी केमिस्ट्री की डिग्री प्राप्त कर जनता की भलाई के लिए कर रहे काम

पंचायत में शीघ्र ही इस साल के अंत तक वृद्धा आश्रम खोला जाएगा जिसके लिए आवश्यक पहल की जा रही

शिवहर____अपना जीवन का एक-एक पल समाज के लिए समर्पित कर सामाजिक विकास के लिए काम कर रहे वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को जमीन पर उतार कर अपने पंचायत के चौमुखी विकास के लिए संकल्पित पिपराही प्रखंड के परसौनी बैज पंचायत की मुखिया भाग्य नारायण साह ने जिले का सबसे ज्यादा सर्वाधिक 2832 मत प्राप्त करने वाले तथा 1671 मत के अंतराल से मुखिया पद हासिल करने वाले युवा मुखिया समाज की दिशा बदलने में लगे हुए हैं।

मुखिया भाग्य नारायण साह ने लगभग 1 साल के कार्यकाल को दर्शाते हुए बताया है कि समय-समय पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है ,ग्राम सभा में उम्मीद से ज्यादा पंचायत बासी पहुंचते हैं। मनरेगा के तहत चार पोखर निर्माण किया गया ,वार्ड नंबर 2 में रमाकांत साह के निजी जमीन पर पोखर निर्माण किया गया है।

पूर्व ही परसौनी बैज पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुका था। तथा शिक्षित मुखिया श्री साह ने कहा है कि मैंने भरसक प्रयास किया हूं समाज को बदलने तथा समाज को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने की प्रयास कर रहे हैं। जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा है।

पंचायत में जन वितरण प्रणाली ,आंगनवाड़ी, विद्यालय पर संतोषजनक जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि वृद्धा पेंशन , निशक्तजनों, विधवा पेंशन का कार्य अपने हाथ से जो पिछले कई साल से 500 लोगों को बंद था सारे लोगों को चालू करवा दिया गया है।

मुखिया जब से बने हैं तब से अब तक मैंने 259 लोगों को इंदिरा आवास का भुगतान करवाया है, मैंने पंचायत में ऐलान कर दिया है कि कोई भी समस्या हो तो आप आए। खुद कंप्यूटर पर बैठकर ऑनलाइन करता हूं और संबंधित कार्यालय जाकर पंचायत के जनता के लिए काम करता हूं।

मुखिया श्री साह ने बताया है कि वार्ड नंबर 2 में आरईओ सड़क से मिश्रा टोला सड़क से 400 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। वार्ड नंबर 2 में ही आरईओ सड़क से महारानी स्थान तक 400 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है।

कचरा प्रबंधन के तहत ई-रिक्शा का क्रय हो चुका है ,13 ठेला गाड़ी भी खरीदा चुका है, बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट नहीं होने के कारण कचरा जमा नहीं हो पा रहा है।

पंचायत में 28 सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है, शेष सभी वार्डों में 20-20 पीस सोख्ता का निर्माण कराया जाना है। नल जल योजना पर प्रकाश डालते हुए मुखिया ने कहा है कि 4 वार्ड में चल रहा है। बाकी पूर्व से बाधित है। शीघ्र प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख में चालू कराया जाएगा।

वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए मुखिया भाग्य नारायण साह ने कहा है कि पप्पू साह, शिवनंदन राय, मनोरंजन कुमार पुर पंचायत सेवक राकेश उपाध्याय सहित कई के जमीन पर 8 यूनिट वृक्षारोपण पंचायतों में किया गया है तथा चल रहा है।

उन्होंने कहा है कि पहले भी हमारा पंचायत ओडीएफ था और उस से बेहतर करने की कोशिश किया जा रहा है। जनता को हर समस्याओं का निराकरण करने को लेकर हम सदैव प्रयत्नशील है। पंचायत के कई लोगों की शिकायत अगर हमसे है तो हमसे मिलकर समस्या को दूर करें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now