आपका स्वागत हैं।उत्तर बिहार के नम्बर 1 लोकल न्यूज नेटवर्क तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क मे ,यहां आपकों मिलेगा एक साथ पूरे तिरहुत प्रमंडल की खबरें। ,शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) और पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिलों की हर प्रखंड हर की खबरें एक साथ मिलेगा ,अधिक जानकारी के लिए संम्पर्क करें 9473180690, बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। हामिद रज़ा – तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क

बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। हामिद रज़ा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। हामिद रज़ा

नितेश वर्मा

मोतिहारी । नगर भवन स्थित पत्रकार भवन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, कार्डस, आइडिया और सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा आयोजित बाल विवाह जागरूकता संगोष्टी को संबोधित करते हुए अजय आज़ाद ने कहा कि अशिक्षा ही बाल विवाह का मुख्य कारण है। कार्ड संस्था के सचिव शशि कुमार ने कहा कि बाल विवाह और बाल तस्करी के खिलाफ संस्था का कार्य लगातार चलता रहेगा।
हमलोग मुख्य रूप से जागरूकता अभियान चला रहे है।वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा ने अभिभावक जागरूकता पर बल दिया। समाजसेवी अजहर हुसैन अंसारी ने अपने सेवा अनुभव को रखा।गांधीवादी संजय सत्यार्थी ने कहा कि बाल तस्करी और बाल विबाह समाज का कोढ़ है। इस अवसर पर सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि बाल विवाह राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) रिपोर्ट के अनुसार बाल विवाह के मामले में पूर्वी चंपारण जिला बिहार के सर्वाधिक बाल विवाह होने वाले जिलों में शामिल है, यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, हमारे पास बाल विवाह को रोकने के लिए अच्छे कानून हैं और सरकार इसे रोकने के लिए सब कुछ कर रही है लेकिन इस कुप्रथा को रोकने के लिए इसके दुष्प्रभावों के बारे में जन जागरूकता पैदा की जानी चाहिए । इस कार्यक्रम में हामिद राजा,दिग्विजय कुमार, शशि कुमार, नारायण मजूमदार,अरुण तिवारी, डॉक्टर सुमन सहित अन्य लोगों ने अपनी बात रखी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now