आपका स्वागत हैं।उत्तर बिहार के नम्बर 1 लोकल न्यूज नेटवर्क तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क मे ,यहां आपकों मिलेगा एक साथ पूरे तिरहुत प्रमंडल की खबरें। ,शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) और पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिलों की हर प्रखंड हर की खबरें एक साथ मिलेगा ,अधिक जानकारी के लिए संम्पर्क करें 9473180690, घर-घर जा स्वच्छता का संदेश दे रहीं हैं आंगनबाड़ी सेविकाएं – तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क

घर-घर जा स्वच्छता का संदेश दे रहीं हैं आंगनबाड़ी सेविकाएं

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

घर-घर जा स्वच्छता का संदेश दे रहीं हैं आंगनबाड़ी सेविकाएं

नितेश वर्मा

मोतिहारी : घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश पहुंचा रहीं हैं आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका। इस दौरान घर-घर भ्रमण कर सेविकाएं बच्चों व उनके अभिभावकों को हाथों की सफाई के तौर-तरीके सीखा रहीं हैं। साथ ही उन्हें अपने घर के आस-पास सफाई रखकर स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश समुदाय तक पहुंचा रहीं हैं। आईसीडीएस के डीपीओ शशिकांत पासवान ने बताया कि आईसीडीएस निदेशक द्वारा पत्र जारी कर 15 अक्टूबर को आंगनबाडी केंद्रों पर बच्चों के बीच हाथों की साफ.सफाई के तौर तरीके सिखाए जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। इसी के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हैंड वाशिंग डे के अवसर पर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि बच्चें हाथों की सफाई कर विभिन्न प्रकार के रोगों से बच सकें। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के द्वारा बच्चों के बीच साबुन से अच्छे ढ़ंग से हाथों की साफ- सफाई के तरीकों से अवगत कराया गया। साथ ही उनके अभिभावकों को भी बताया गया कि शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां हाथों की गंदगी एवं सही ढंग से उनकी साफ-सफाई नहीं करने के कारण होती है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय.समय पर हाथ धोना जरूरी

ढ़ाका सीडीपीओ तेज कुमारी व रकसौल सीडीपीओ रीमा कुमारी तथा तुरकौलिया सीडीपीओ माधुरी कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोना जरूरी है। इसके अलावा भी समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिये। ये बातें बचपन से ही घर परिवार व आंगनबाड़ी में बताई जानी चाहिए। कोरोना काल में भी स्वस्थ रहने के लिए हाथों को साफ रखना बहुत जरूरी है। हाथों की साफ-सफ़ाई से ही हम डायरिया, टायफाइड जैसे कई रोगों से बच सकते हैं।

स्वच्छता का पालन कर बीमारियों को रखें दूर

आईसीडीएस की डीसी अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। इसलिए हाथों की सफाई रखते हुए खाना बनाना, खाने के बर्तन का साफ़ होना, खाने एवं खाना बनाने से पहले हाथों की सफाई आदि जरूरी है, क्योंकि ये सभी हमारे पोषण को भी प्रभावित करते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now