हर्षोल्लास के साथ छठ व्रतियों ने निर्जला रहकर सूर्योदय भास्कर को अरख देकर , पूजा को किया सम्पन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हर्षोल्लास के साथ छठ व्रतियों ने निर्जला रहकर सूर्योदय भास्कर को अरख देकर , पूजा को किया सम्पन्न
संवाददाता, एम० कुमार
पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)। आस्था के महापर्व छठ पूजा में छठ व्रतियों ने हर्षो के साथ तीन दिनों की निर्जला पर्व को रखकर उपासना किया। वही छठ व्रतियों ने पहला दिन नहाय,खरना व लोक आस्था पर्व को मनाया। बता दे कि जो छठ व्रतियों की मन्नत होती है वही भक्तों ने रात्रि को कोसी को छठ घाट पर पूजा किया जाता हैं उसके बाद हर्षोल्लास के साथ छठ प्रसाद का वितरण किया।
वही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट को निरीक्षण व सुरक्षाओं में बीडीओं मो० सज्जाद,सीओं मणिभूषण सिंह व थानाध्यक्ष इंंद्रजीत पासवान, एएसआई अवधेश सिंह सहित महिला पुलिस व सैफ जवान मौजूद रहें।
मौके पर समाजसेवी पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद, राजू भगत प्रदीप गुप्ता (पतंजलि स्टोर्स), हरेन्द्र प्रसाद(पूर्व डीडीओं), छठ पूजा अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव मुन्ना कुमार, उपसचिव रत्नेश कुमार, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद, अरूण कुमार, शम्भू प्रसाद (रेल ब्रांड), प्रभु प्रसाद, सुरेश प्रसाद,मो० हाशिम, चन्द्रिका प्रसाद, वहाब मंसूरी,नागेश्वर प्रसाद (निराला बाबा), जटाशंकर प्रसाद (शिक्षक) आदि व अन्य भक्तो मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
