नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शिवहर इकाई का 10 वां स्थापना दिवस मनाया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शिवहर इकाई का 10 वां स्थापना दिवस मनाया गया
शिवहर—शिवहर प्रखंड रोड स्थित नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कार्यालय में दशमा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडिशनल कलेक्टर कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अली अंसारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर, विद्युत सहायक अभियंता कुमार धीरज के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्वागत किया गया वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर के द्वारा नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन शिवहर जिला के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शिवहर जिले में कुल 95,262 बिजली उपभोक्ता है। तथा सी भर जिले को 36 करोड़ का सालाना लक्ष्य दिया गया है। जबकि पिछले वर्ष 24 करोड़ का लक्ष्य दिया था जिसको शिवहर पावर डिसटीब्यूशन कंपनी ने 30 करोड़ की राजस्व प्राप्ति की थी।
उन्होंने बताया कि शिवहर में 26,115, डुमरी में 13,465 पिपराही में 16,558 तरियानी में 26,533 तथा पूर्णिया में 12,591 बिजली उपभोक्ता आए हैं।
अपने संबोधन में एडीएम कृष्ण मोहन सिंह ने बताया है कि शिवहर जिले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति होता रहे, इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इससे पूर्व अतिथियों के द्वारा विद्युत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले जेईई तथा विद्युत कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बिजली विभाग के सभी कर्मी आदि मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
