आपका स्वागत हैं।उत्तर बिहार के नम्बर 1 लोकल न्यूज नेटवर्क तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क मे ,यहां आपकों मिलेगा एक साथ पूरे तिरहुत प्रमंडल की खबरें। ,शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) और पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिलों की हर प्रखंड हर की खबरें एक साथ मिलेगा ,अधिक जानकारी के लिए संम्पर्क करें 9473180690, दो दिवसीय चंपारण संस्कृतिक महोत्सव का आगाज दुनिया के मशहूर फनकार बिखेरेंगे कला – तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क

दो दिवसीय चंपारण संस्कृतिक महोत्सव का आगाज दुनिया के मशहूर फनकार बिखेरेंगे कला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

मोतिहारी । भारतीय कला संस्कृति को विश्व-क्षितिज पर प्रतिष्ठापित करने को लेकर सतत प्रयत्नशील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात चंपारण सांस्कृतिक कार्यक्रम महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय चंपारण संस्कृतिक महोत्सव का आगाज आज नगर भवन मैदान में होगा । महोत्सव के मंच से देश दुनिया के मशहूर कला हस्तियां अपने गायन वादन नृत्य के मनोहारी व नयनाभिराम प्रस्तुति से चम्पारण के सुधी -श्रोताओ को संगीत रसधार से सराबोर कर देगे । नगर भवन के मैदान मे महोत्सव के लिए भव्य पंडाल -मंच सज धज कर तैयार है ,जिसे दुधिया प्रकाश से सजाया गया है ।इस बार महोत्सव को खास स्वरुप देने की खातिर बाहर से उच्च कोटि के साउण्ड व मंच लाईट की व्यवस्था की गई है । बदलते युग मे नयी तकनीक के प्रयोग किए गए है । महोत्सव को आमजन मानस से जोडने की खातिर विभिन्न माध्यमो से प्रचार प्रसार किया गया तथा इसका सीधा लाईव प्रसारण होगा । महोत्सव के बेवसाइट पर दुनिया के किसी जगह से इसे देखा जा सकता है । आपके महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध गायक उस्मान मीर अपने अद्भुत गायन से सुरो की रसवर्षा करेंगे । उनके ऐतिहासिक गायन प्रस्तुति महोत्सव के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है । इसके पूर्व सुविख्यात गायिका डॉ नूती कुमारी नूतन लय स्वर ताल से महोत्सव के सांस्कृतिक सत्र का आगाज करेंगी । डा.नूतन की अद्भुत प्रतिभा व विभिन्न गायन शैलियो से श्रोता आज सराबोर होंगे । राधा सिकारिया बी.एड कॉलेज परिसर में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंपारण सांस्कृतिक महोत्सव समिति की वर्किंग प्रेसिडेंट डा.चंद्रलता झा , उपाध्यक्ष डा.स्वस्ति सिन्हा व डा.शंभूनाथ सिकारिया ने बताया कि इस वर्ष का महोत्सव महान शिक्षाविद,सांस्कृतिक महोत्सवो के पुरोधा व पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नाथ पांडे की स्मृति में होगा । वहीं उन्होंने बताया कि महोत्सव के उद्घाटन के लिए जिलाधिकारी शिर्सत कपिल अशोक तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपनी सहमति दी है। वही बस विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव रचना शैक्षणिक संस्थाओं के डायरेक्टर जेनेरल व अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी व पूर्व कुलपति डा. एन.सी.वाधवाए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो. डॉ राकेश कुमार सिंह, मानव रचना अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय फरीदाबाद के कुलसचिव आर.के अरोडा, देश के वरिष्ठ पत्रकार प्रो.धीरजआर्या, राज्यपाल के विधि सलाहकार आर.के गिरी, ए.एन कॉलेज, पटना तथा बी .डी कॉलेज, पटना के प्राचार्य प्रो. शशिकांत शाही, प्रो. प्रवीण कुमार एवं सोनीपत से प्रो. धीरज आर्या गरिमा मई उपस्थिति होगी । महर्षि बाल्मीकि राष्ट्रीय सम्मान पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर राजेश सिंह को उच्च शिक्षा शिक्षा प्रबंधन नेतृत्व के क्षेत्र में अति विशिष्ट उपलब्धियों तथा उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित एवं अलंकृत किया जा रहा है वही टीवी पत्रकार आज तक न्यूज़ चैनल के एडिटर सुधीर चौधरी को डॉक्टर विरेंद्र नाथ पांडे राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है वही उन्होंने बताया कि महोत्सव के समापन सत्र का उद्घाटन बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद करेंगे । महोत्सव के समापन सत्र के संस्कृतिक सत्र में अभिकल्पना कलावृक्षम, कोलकाता के नृत्य में देश के कई जगहों पर कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका प्रेम रसधार की अनुपम प्रकृति से दर्शक ने
नहा जाएंगे । महोत्सव के दूसरे दिन आमता घराना की उपज व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध गायक अभिषेक कुमार मिश्रा गजल, भजन, सूफी गायन से दर्शक श्रोताओं को अभिभूत करेंगे । वही आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार तथा मशहूर युवा गायक कमलेश कुमार देव मैथिली, सुगम व लोक संस्कृति के विभिन्न रंगों से महोत्सव को नई ऊंचाई तक पहुंचायेगे । इस बार राष्ट्रीय युवा उत्सव में शास्त्रीय गायन मे देशभर में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चंपारण के लाल पंडित विवेक शिरोमणि का गायन समापन सत्र में होगा । जबकि उभरती गायिका अनुप्रिया महोत्सव के मंच को सुशोभित करेंगे । उक्त अवसर प पर महोत्सव समिति के सचिव डॉ अतुल कुमार, अपर सचिव डॉ परवेज अजीज, व अनिल कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडे, संयुक्त सचिव नीता शर्मा, देवप्रिय मुखर्जी सहायक सचिव इवलीन विनय, सुरेंद्र चौधरी, अमित सेन, डॉ अरुण कुमार, डॉ राजेश श्रीवास्तव, अमरेंद्र तिवारी, अभय अनंत, रामचंद्र शाह, संगीता चित्रांश, यमुना सिकारिया, पवन पुनीत चौधरी,तथा स्मारिका के संपादक डॉ विनय कुमार सिंह आदि समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यगण मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now