सीतामढ़ी के रीगा में गांजा की बड़ी खेप के साथ दो डीलर गिरफ्तार।।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सीतामढ़ी के रीगा में गांजा की बड़ी खेप के साथ दो डीलर गिरफ्तार।।
सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो से करीब 1 क्विंटल 70 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि इमली बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास एक स्कॉर्पियो से गांजा की तस्करी हो रही है। पुलिस ने योजना बनाकर तस्करी कर रहे दो लोगों को गांजा समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस स्कॉर्पियो को भी जप्त कर थाने ले आई हैं।।
गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव निवासी मो. दानिश और दूसरे की पहचान सुजीत ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिसिया पूछताछ में कारोबारियों ने बताया कि करोड़ों रुपए का गांजा मेजरगंज की ओर से लाया जा रहा था जो रुन्नीसैदपुर के बेनीपुर में बड़े कारोबारी को सप्लाई करना था।पुलिस ने जे.एच.04बी 7335 नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया है। वही, दोनों गिरफ्तार कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
प्रखंड संवाददाता नविन कुमार की रिपोर्ट।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
