अमेजिंग डांस एकेडमी में दो दिवसीय द डांस रिवोल्यूशन वर्कशॉप सीतामढ़ी सीजन 2 का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अमेजिंग डांस एकेडमी में दो दिवसीय द डांस रिवोल्यूशन वर्कशॉप सीतामढ़ी सीजन 2 का आयोजन ।
तिरहुत लाइव न्यूज़ नेटवर्क सीतामढ़ी।।
विश्व प्रख्यात नृत्य समूह V कंपनी के सदस्य राघव क्षेत्री को दो दिवसीय नृत्य का प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई से सीतामढ़ी के अमेजिंग डांस एकेडमी में बुलाया गया। इनके द्वारा दो दिवसीय “द डांस रिवोल्यूशन वर्कशॉप सीतामढ़ी सीजन – 2 का नृत्य प्रशिक्षण संपन्न हुआ।व कंपनी” स्टार प्लस टीवी पर आनेवाले मशूहूर टीवी रियलिटी शो “डांस प्लस सीजन 1 के विजेता रह चुके है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अमेजिंग डांस एकेडमी के निर्देशक एवं कोरियोग्राफर सागर कुमार जी ने किया। और साथ ही साथ सम्मान समारोह का अयोजन भी किया गया। जिसमे इस वर्कशॉप में कर रहे सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया एवं बिहार डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जितने वाले अमेजिंग डांस एकेडमी के उत्कर्ष कुमार झा एवं दानिश खान को सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित, निरंतर कार्यरत रहने वाले प्रेस रिपोर्टर रामा शंकर कुमार ( सीतामढ़ी की आवाज ), राहुल कुमार लाठ ( सीतामढ़ी लाइव ), सत्यम सिंह ( हमार जंक्शन ), विनोद कुमार शुक्ला ( द मार्केट न्यूज ) को स्मारक प्रतिमा से, अमेजिंग डांस एकेडमी के निर्देशक एवं कोरियोग्राफर:- सागर कुमार जी के द्वारा सम्मानित किया गया एवं सीतामढ़ी के अन्य गणमान्य प्रेस रिपोर्टर को धन्यवाद दिया। साथ ही में अतिथि के रूप में आए कला के क्षेत्र से संजय कुमार सिंह, युवा समाज सेवी शशांक बलवंत मिश्रा, युवा कला केंद्र से अभिषेक कुमार गौतम जी को समाज में कर रहे अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सागर कुमार जी के द्वारा स्मारक प्रतिमा से सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने बताया कि कला के क्षेत्र में अमेजिंग डांस एकेडमी एवं सागर कुमार जी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है और कई सालो से सीतामढ़ी के छात्रों को नृत्य प्रशिक्षण दे रहे है। और नृत्य के क्षेत्र में इनका कार्य प्रसंशनीय है। सागर कुमार टी वी रियलिटी शो, नेशनल एवं इंटरनेशन लेवल पर जाकर गोल्ड मेडल जीतकर सीतामढ़ी का नाम रौशन किया है और कर रहे है। इनकी कठिन मेहनत और परिष्श्रम की वजह से इस दो दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण में सीतामढ़ी के साथ इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय एवं समस्तीपुर एवं अन्य शहरों से बच्चो ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया।
सागर कुमार बताते है कि नृत्य के क्षेत्र अब अभिवावक को जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि अब नृत्य के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है एवं स्वस्थ रहने में भी नृत्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सागर कुमार बताते है अगर कोई छात्र नृत्य का प्रशिक्षण लेना चाहते है और वे मासिक शुल्क देने में असमर्थ है तो उनको अमेजिंग डांस एकेडमी की तरफ से उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सागर कुमार ये भी बताते है की कला के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कला को, बढ़ावा देने की आवश्यकता है, न की सिर्फ पैसा कमाने की। इससे सीतामढ़ी का नाम रौशन और बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सागर कुमार एवं इनके टीम – अमित यादव, दानिश खान, लव श्रीवास्तव, अमन कुमार, उत्कर्ष कुमार झा, दीक्षा श्री एवं अमेजिंग डांस एकेडमी के अन्य विद्यार्थियो का सहयोग रहा।।।।
तिरहुत लाइव प्रखंड संवददाता नवीन कुमार

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
