सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमनगरा और हरिहरपुर के बीच एक महिला की रोड पर मिली है लाश।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमनगरा और हरिहरपुर के बीच एक महिला की रोड पर मिली है लाश।।
तिरहूत लाइव न्यूज़ नेटवर्क सीतामढ़ी।।
सीतामढ़ी जिले के रिगा थाना क्षेत्र के राम नगरा में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, आज सुबह बरामद किया गया महीला का शव रोड पर परी हुई थी। यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली द्वितीय पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर मिडिल स्कूल समीप की है घटना, मृतक महिला की पहचान रमनगरा गांव की ही बतायी जा रही है।वही महिला की पुत्र सादिक लहेरी ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई है। मौत अभी तक इस घटना का पता नही चला है।की इतनी बड़ी घटना कैसे हुई है।जिसके बाद ग्रमीणो ने यह जानकारी रीगा थाना की दी है।तो घटना स्थल पर पहुंची पुलिस कर रही है मामले की छानबीन।
तिरहुत लाइव प्रखंड संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
