शिवहर :-पैक्स अध्यक्ष का निर्णय धान अधिप्राप्ति कार्य नहीं करेंगे, पुनः जांच करने का डीएम से अनुरोध*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पैक्स अध्यक्ष का निर्णय धान अधिप्राप्ति कार्य नहीं करेंगे, पुनः जांच करने का डीएम से अनुरोध
उसना चावल के प्रस्तावित मील को चालू कराने को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने की बैठक,
कृषि विभाग के द्वारा कम उत्पादन दिखाए जाने पर की चर्चा, पैक्स अध्यक्ष ने कहा इस बार धान का उत्पादन हुआ ज्यादा
शिवहर—–उसना चावल के प्रस्तावित मिल को चालू कराने सहित उत्पन्न हो रहे पैक्स के समस्याओं पर विचार विमर्श को लेकर एक बैठक पैक्स अध्यक्ष संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई है। तथा निर्णय लिया गया कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं करेंगे।
इस बाबत जिला पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा गया है। जिसमें बताया गया है कि शिवहर जिला के पैक्स एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष की कई समस्याएं हैं जिसका निदान होना अति जरूरी है।
बताया गया हैं कि जिला में एक भी उसना चावल मिल नहीं होने के कारण 70% उसना चावल सीएमआर देना संभव नहीं है। सर्वसम्मति से विचारों प्रांत प्रस्ताव पारित किया गया कि शिवहर जिला को पूर्णतः अरवा चावल गिराने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वही प्रस्ताव संख्या-2 के तहत कृषि विभाग द्वारा पंचायतों में कम उत्पादन दिखाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। जबकि इस बार धान की अधिक उत्पादन हुआ है। विभिन्न पंचायतों से आये पैक्स अध्यक्षों ने अपने-अपने पंचायतों की जमीनी और वास्तविक स्थिति से अवगत कराया और कृषि विभाग के आंकड़ों पर असहमति व्यक्त की है।
पैक्स संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि यदि हमारी दोनों मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम धान अधिप्राप्ति कार्य करने में सक्षम नहीं है। और लगे हाथ धान अधिप्राप्ति कार्य नहीं करने का निर्णय भी लिया गया है।
डीएम को दिए आवेदन में बताया है कि शिवहर जिला में लगभग 8 पंचायतों में सहकारिता विभाग द्वारा पैक्स अरवा मिल स्थापित किया गया है ।सरकार द्वारा 70% उसना चावल जमा कराने का निर्देश के बाद ये सभी मिल बेकार हो जाएंगे। इससे सभी पैक्स सरकार से लिए गए ऋण का भुगतान करने में सक्षम हो जाएंगे। इस बाबत बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी पैक्सो को अरवा चावल देने की छूट प्रदान की जाए।
बैठक में सचिव हरि शंकर महतो ,शरीफ नगर पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, सलेमपुर पैक्स अध्यक्ष लालबाबू राय, मेसौढा पैक्स अध्यक्ष कामनी रंजन, कुम्हरार पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष रत्नाकर झा, उतरी पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार, बसंत जगजीवन अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
