पुरानी व दो-नंबरी ईट से निर्माण हो रही है हरिजन बैठक भवन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुरानी व दो-नंबरी ईट से निर्माण हो रही है हरिजन बैठक भवन
सीतामढ़ी– जिले के सोनवरसा प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर आधार पंचायत क्षेत्र के फरछहियॉ गांव स्थित सलेश स्थान प्रांगण में पंचायती राज योजना द्वारा हरिजन बैठक भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें खुलेआम पुराने वह दो नंबरी ईट का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें पूर्व में बने पुराने एवं जर्जर धर्मशाला जो पहले से वहां बना हुआ था उस पुराने व जर्जर धर्मशाला भवन को तोड़कर उस भवन का पुरानी व दो नंबरी ईट इस नई योजना हरिजन बैठक भवन में लगाई जा रही है।
इस बाबत युक्त गांव के ग्रामीण द्वारा मना करने के बावजूद भी मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जिलानी के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है बताते चलें कि पूर्व एवं पुरानी ईट से नई हरिजन बैठका भवन में लगाई जा रही है।
जो पूर्ण रूप से गलत एवं मनमानी है इस पर कोई अधिकारी एवं पदाधिकारी का भी ध्यान आकृष्ट नहीं हो रही है जो की खुलेआम गलत एवं भ्रष्टाचार का संकेत दे रही है जोकि यह एक सोचनीय एवं प्रश्न बिंदु है
वीके सिंह अनुमंडल ब्यूरो तिरहूत लाइव न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
