आपका स्वागत हैं।उत्तर बिहार के नम्बर 1 लोकल न्यूज नेटवर्क तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क मे ,यहां आपकों मिलेगा एक साथ पूरे तिरहुत प्रमंडल की खबरें। ,शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) और पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिलों की हर प्रखंड हर की खबरें एक साथ मिलेगा ,अधिक जानकारी के लिए संम्पर्क करें 9473180690, वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित हुई सीतामढ़ी की कलाकार बिटिया नेहा रानी – तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क

वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित हुई सीतामढ़ी की कलाकार बिटिया नेहा रानी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित हुई सीतामढ़ी की कलाकार बिटिया नेहा रानी

 

सीतामढ़ी –वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड बुक एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो प्रमाणीकरण के साथ दुनिया के असाधरण रिकार्ड्स को सूचीबद्ध और सत्यापित करता है । 

आपको बताते चलते हैं कि सीतामढ़ी की यह बेटी पेटिंग की दुनिया मे तेजी से उभरती हुई एक बड़ा नाम कमाया है । पेंटिंग के लिए नेहा मुख्यमंत्री और राज्यपाल से सम्मानित हो चुकी है ।सीतामढ़ी समाहरणालय से लेकर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन नेहा की पेंटिंग से सजी हुई है । पुनौराधाम और जानकी स्थान के जानकी मंदिर में भी नेहा की पेंटिंग लगी हुई है । अपने पेंटिंग के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैला रही नेहा सिंह दर्जनों बार अलग अलग मंचों पर सम्मानित हो चुकी है ।अब वर्ल्ड ग्रेट डीड अवार्ड से नेहा रानी का सम्मानित होना और वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज होना सम्पूर्ण जिला के लिए गौरव की बात है ।

सीतामढ़ी की लाडली को अब तक जहां जिसके द्वारा सम्मानित किया गया जो निम्नलिखित इस प्रकार है

*Achchivment*

1. सीतामढ़ी सम्मान से सम्मानित

2. बेस्ट पेंटिंग पुरस्कार जिलाअधिकारी द्वारा सम्मानित।

3. रेल मंडल DRM द्वारा सम्मानित

4. सीतामढ़ी संस्कृति मंच द्वारा सम्मानित

5. CM श्री नीतीश कुमार के द्वारा सम्मानित 6.Dupty CM सुशील मोदी के द्वारा सम्मानित

7.Governar सत्यपाल मल्लिक के द्वारा सम्मानित

8.DRM R k Jain द्वारा सम्मानित। 

9. पर्यावरण, दहेज-उन्मूलन जनचेतना समिति द्वारा सम्मानित!

10.अखिल भारतीय साहित्य परिषद सीतामढ़ी द्वारा सम्मनित

11.बाल उड़ान एवम राष्ट्रीय सम्मान समारोह पटना द्वारा सम्मानित

12.Porto Sriramulu International Best Service Award से सम्मानित

13.Lions club sitamarhi central के द्वारा सम्मानित

14.शिल्प ऋषि फणी विश्वाश आर्ट एंड क्राफ्ट फाउंडेशन द्वारा सम्मानित

15.मीडिया फार बॉर्डर हर्मोनी सीतामढ़ी के द्वारा सम्मानित

16.पूर्व डीएम राजीव रौशन एवम् डॉक्टर रंजीत कुमार जी के द्वारा सम्मानित

17.ग्लोबल राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित

18.स्वामी विवेकानन्द सम्मान द्वारा सम्मानित।

19.सावित्री बाई फुले सम्मान से सम्मानित।

20.नेशनल पिस अवॉर्ड सम्मान से सम्मानित।

21.दानवीर सम्मान से सम्मानित।

22. Fire boxx Artist icon award 🥇 2022 से सम्मानित!

23. Rani Lakshmi bai Award 2022 से सम्मानित!

24. Nari Shakti Award 2022 से सम्मानित!

🌺अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।

बीके सिंह की रिपोर्ट तिरहूत लाइव न्यूज़ नेटवर्क अनुमंडल ब्यूरो सीतामढ़ी सदर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now