दिव्यांगों को थोड़े सहयोग की जरूरत, आत्म निर्भर होकर कोयला को भी हीरा बना सकते है- डॉ राजेश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विश्व की 15 प्रतिशत आबादी दिव्यांग
दिव्यांगों को थोड़े सहयोग की जरूरत, आत्म निर्भर होकर कोयला को भी हीरा बना सकते है- डॉ राजेश
आरोग्या ने जिले के दिव्यांग बच्चों को दी नयी दिशालोक अभियोजक
सीतामढ़ी -सरकारी योजनाओ का लाभ ले दिव्यांग,आधुनिक चिकित्सा से कम की जा सकती दिव्यांगता-डीसीएलआर
दिव्यागता में कार्य कर रही संस्था आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रमोशन एवं कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर डुमरा रोड स्थित दिव्यांगन केंद्र पर राष्ट्रीय न्यास, भारत सरकार की निरामया स्वास्थ्य वीमा योजना एवं आरपीडब्लूडी एक्ट 2016 ,नेशनल ट्रस्ट एक्ट विषयक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आरोग्या के सचिव सह फिजियो चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन ने पॉवर पॉइंट की मदद से उपस्थित दिव्यांगो व् उनके परिजनों की आर पी डब्लू डी एक्ट एवं निरामया वीमा के बारे में बिस्तृत जानकारी दी, डॉ राजेश बताया की हमें दिव्यांगो के प्रति संवेदना का परिचय देते हुए हमारा महत्वपूर्ण लक्ष्य दिव्यांगो की अक्षमता के मुद्दे की और लोगो की जागरूकता और समझ को बढ़ाना है.समाज में उनके आत्म सम्मान ,लोक कल्याण और सुरक्षा की प्राप्ति के लिय दिव्यांगो की मदद करना ,साथ ही इनके अतिरिक्त जीवन के सभी पहलुओ में दिव्यांगो के सभी मुद्दों को बताना व् समाज में उनकी भूमिका को बढ़ावा देना,गरीबी कम करना,बराबरी का मौका प्रदान करना ,उचित पुनसुधार के साथ उन्हें सहायता देना चाहिय.
डॉ राजेश ने बताया की संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में दिए गए एक अनुमान के अनुसार विश्व आबादी का करीब 15%, यानि एक अरब से अधिक लोग किसी ना किसी प्रकार की दिव्यांगता से पीड़ित हैं, जिनमें से 80% विकासशील देशों में रहते है
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वालित कर एवं दिव्यांग बच्चों के द्वारा केक काट कर लोक अभियोजक
डीसीएलआर पूपरी,ललित कुमार, आरोग्या के अध्यक्ष डॉ एस के वर्मा, कार्यक्रम समनव्यक, बिहार शिक्षा परियोजना, श्री नारायण सिंह,डॉ आलोक कुमार, डॉ विजय सराफ, अमित प्रकाश गोल्डी,शिवेश व्रहमर्शि एवं आरोग्या के सचिव डॉ राजेश कुमार सुमन के द्वारा किया गया, साथ ही बच्चों के बिच गिफ्ट, चॉकलेट ,मिठाईयाँ भी बांटी गयी। दो दर्जन दिव्यांगों को कम्बल भी संस्था द्वारा प्रदान किया गया l
डीसीएलआर पूपरी ,ललित कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की आमतौर पर लोगों को लगता है कि चूंकि दिव्यांग किसी ना किसी मद में शारीरिक व मानसिक अक्षमता का शिकार होते हैं तो इसलिए वे आजीवन दूसरों पर बोझ बने रहते हैं. जबकि सत्य यह है कि कई प्रकार की दिव्यांगता में सही प्रशिक्षण, सही मौके तथा सही प्रयास की मदद से ना सिर्फ उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है बल्कि वे समाज में बराबरी का जीवन भी जी सकते हैंl
लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास मे आरोग्या के पहल की सराहना की l
कार्यक्रम समनव्यक, बिहार शिक्षा परियोजना श्री नारायण सिंह, अमित प्रकाश गोल्डी, डॉ एस के वर्मा, डॉ आलोक कुमार, शिवेश ब्रमर्षि, स्वाति मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं दिव्यांगों को प्रेरित किया l
दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए l
थेलसेमिया मरीजों के लिए रक्त दान के लिए पूजा राज को कार्यक्रम के दौरान मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया l
मौके पर लायंस क्लब सीतामढ़ी के अमित भगत, आरोग्या में कार्यरत मधुरिमा रानी, लायंस राइज़ ट्रस्ट के राहुल रंजन ,दिव्यांगन मे कार्यरत बबन कुमार,डॉ अपेक्षा पंखुरी, ममता कुमारी,सुगंधा, अदिति कुमारी, प्रिन्सी पांडे , दर्ज़नो दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।
वी के सिंह अनुमंडल ब्यूरो चीफ तिरहुत लाइव न्यूज़ नेटवर्क सीतामढ़ी

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
