जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसीसी) कि बैठक सम्पन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसीसी) कि बैठक सम्पन्न
बैंक ऑफ बड़ौदा एवं स्टेट बैंक शिवहर 100% डीजिटल लेनदेन करने का लिया निर्णय
शिवहर_समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसीसी )की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बैंक में शाखा अनुपात को बढ़ाने व बैंकों के विभिन्न समस्याओं तथा उसके निपटारा सहित डीजिटल लेनदेन करने को निर्देशित किया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रस्तावित किया गया कि शिवहर जिले जो डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है एवं इस प्रस्ताव को सब बैंकों की सहमति से पारित भी किया गया। मार्च 2023 तक शिवहर जिला 100 फीसिदी डिजिटल लेनदेन करने वाला जिला बन जाएगा।
जिले का शाखा अनुपात 71.99 फ़ीसदी रहा जो बिहार में तीसरा स्थान है। वही नाबार्ड के द्वारा 23-24 के लिए 121632.57 लाके तीन संभाव्यता का आकलन किया गया।
वही ऋण योजना (पीएलपी) जारी भी किया गया। कृषि मे 61064.25 लाख,एमएसएमई में 51531.25 लाख, शिक्षा में 1513.00 लाख, आवास में 2643.30 लाख, नवीनीकरण योजना में 190.72 लाख, सामाजिक बुनियादी ढांचा में 1479.85 लाख, कृषि एवं अन्य में 3210.00 लाख रुपये की संभाव्यता की आकलन किया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ-साथ बैंकिंग पदाधिकारी रितु रानी, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी,भारतीय रिजर्व बैंक पटना से चंदेश यादव ,डीडीएम नाबार्ड संजय कुमार चौधरी ,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात रंजन कुमार उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
