जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2022-23

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2022-23
अंतिम लीग मैच में एलेवेन स्टार ने सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी को 5 विकेट से हराया
शिवहर——आज सुबह टॉस जीतकर सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के कैप्टन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । टीम ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया ।
टीम की तरफ से अभिषेक ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली । एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से मो जहांगीर और रोहित पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 – 3 खिलाङियों का विकेट लिया ।
137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब ने यह लक्ष्य आसानी से 20वें ओवर में 5 विकेट गंवा कर प्राप्त कर लिया । एलेवेन स्टार सी सी की तरफ से धनंजय ने 38, अनुराग ने 37 एवं रोहित पटेल ने 34 रनों की पारियां खेली ।
एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर रोहित पटेल को उनकी शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के लिए आज के मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया । यह पुरस्कार शिवहर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर के द्वारा दिया गया ।
आज के मैच में अंपायरिंग प्रिंस सिंह और साहिल ने किया । स्कोरिंग पुष्प शेखर एवं कमलेश द्वारा किया गया।
शिवहर जिला क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें हैं – गुरु द्रोण, राइजिंग स्टार, संत प्रेम भिक्षु, एलेवेन स्टार, ब्लॉक सी सी, नेशनल, रॉयल टाइगर एवं पिपराही क्रिकेट क्लब ।
अब दिनांक 17.12.2022 से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे । नॉक आउट के सभी मैच 20-20 फॉर्मेट में होंगे । 25 दिसंबर को जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2022-23 का फाइनल मैच खेला जाएगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
