शिवहर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23—

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23—
चौथे दिन बालिका अंडर 13और 15 का प्रथम राउंड का खेल हुआ
शिवहर – स्थानीय गांधी नगर भवन में चल रहे शिवहर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 में आज चौथे दिन अंडर 13 एवं अंडर 15 बालिका एकल वर्ग के कुल 23 मैच खेले गये जिसमें सफल 23 प्रतिभागियों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया ।
सुबह 11बजे से 13और15 से कम आयु वर्ग के बालिका मैच के लिए काफ़ी संख्या में पहुंचे । फिक्सर के अनुसार निर्धारित समय पर अनुमंडल पदाधिकारी, शिवहर इश्तेयाक अली अंसारी,बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव अनिल कुमार झा, संयुक्त सचिव लोकनाथ मिश्र एवं कोषाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच प्रारम्भ किया गया।
मैच के दौरान काफ़ी संख्या में दर्शक एवं खिलाड़ियों के अभिभावक जुट रहे है । जिले में पहली बार जिला स्तर पर मैच पुरे नियम से कराये जा रहे है, जिसके कारण खिलाड़ियों के साथ साथ आम-जन भी संतुष्ट है। सचिव अनिल झा द्वारा बताया गया की अभी भी बहुत बच्चे रजिस्ट्रेशन कराने आ रहे है, वैसे खिलाड़ियों को कल शाम को वरीय पदाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान किया जायेगा।
बच्चें के अलावा 35 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों का भी रजिस्ट्रेशन काफ़ी संख्या में हुआ है, जिससे लगता है कि बैडमिंटन खेल कराना आवश्यक था।
संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा बताया गया कि आने समय में शिवहर के बच्चें राज्य स्तर पर खेले जिसमें संघ पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही है, उन्होंने आग्रह किया कि अभिभावक भी बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करें।
कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया संघ की पूरी कोशिश है कि कोई खिलाड़ी खेल से बंचित न हो। अधिक संख्या में खेल होने से आगामी वर्षो में हमें सभी स्तर के खिलाड़ियों का डाटा आसानी से उपलब्ध होगा जिसका इस्तेमाल अन्य बैडमिंटन टूर्नामेंट में आसानी कर सकते है। जिला प्रशासन द्वारा भी अपेक्षित सहयोग मिला रहा है।
आज ही अंडर 13 और 15 बालिका वर्ग एकल तथा कुछ अंडर 13 बालक वर्ग के शेष मैच भी कराया गया । मैच में बालिका वर्ग में रौशनी, सौम्या, अंजली, नेहा, काजल, पल्लवी, गौरव, अंशिका आदि का प्रदर्शन काफ़ी बेहतरीन रहा। आज के कुल 23 विजेता खिलाड़ी अगले राउंड में प्रवेश किया।2
कल अंडर-15 बालक वर्ग के प्रथम राउंड का मैच खेला जायेगा।
मैच में क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार,समाजसेवी श्री अजबलाल चौधरी, आर टी आई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्रा, सदस्य सरोज कुमार कौशल , धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, मैच रेफरी रविरंजन कुमार तथा मुकेश कुमार उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
