नेहरू युवा केन्द्र सीतामढ़ी के द्वारा 6 दिवसीय आपदा मोचन बल की ट्रेनिंग टीम को पुर्व NYV स्वाति मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नेहरू युवा केन्द्र सीतामढ़ी के द्वारा 6 दिवसीय आपदा मोचन बल की ट्रेनिंग पटना के बिहटा में कल से आयोजित होने वाली है। जिसमे बथनाहा,सुरसंड, पुपरी,एवम् चौरौत के 40 युवाओं को भेजा गया है।
#सितामढ़ी :- नेहरू युवा केन्द्र की पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेविका स्वाति मिश्रा ने नेहरू युवा केन्द्र सीतामढ़ी, कार्यालय से 9th बटालियन युवा जत्था को हरी झंडी दिखाकर NDRF बिहटा ट्रेनिंग सेंटर पटना के लिए रवाना किया।
स्वाति मिश्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुआ कि आप लोग देश के भविष्य है।प्रशिक्षण प्राप्त करके जब आप आइएगा तो आपदा के समय जोखिम को कम करने में लोगों की मदद कीजिएगा। स्वाति मिश्रा ने सभी युवाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि आप लोग जाइए और अपने सीतामढ़ी जिले का नाम राजधानी पटना में रौशन कीजिए।
मौके पर कार्यालय सहायक उमेश कुमार सिंह ,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मेघा, संभव मिश्रा इत्यादि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
