रीगा पूर्व सरपंच के निधन पर शोक सभा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रीगा, पूर्व सरपंच के निधन पर शोक सभा ।।।।
नवीन कुमार यादव डुमरा प्रखंड संवददाता सितामढ़ी।।
रीगा, ग्राम पंचायत गनेशपुर बभनगामा के सभागर में दिनांक 8/04/2023 को माननीय सरपंच श्री मति रंजीता पांडेय के अध्यक्षता में शोक सभा की गई।तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।पूर्व सरपंच मीरा देवी का निधन उनके आवास गनेशपुर में दिनांक 7/04/2023 को हो गई।ये 2016 से 2020 तक सरपंच पद पर सेवा दिए।इनके पति देव नारायण महतो भूतपूर्व सरपंच थे।तथा समाज सेवी थे।जिनका निन्धन एक माह पूर्व हो गया।मौके पर उप सरपंच अर्जुन राय,पँच राम विनोदपांडेय,संतोषी देवी,शाहजहां खातून,नीलम देवी,अजय कुमार, कचहरी सचिव मनोज कुमार, न्याय मित्र श्री पति सहनी, पूर्व उप सरपंच संतोष पांडेय तथा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
